जदयू ने फूंका सीएम का पुतला
पाकुड़ : जनता दल यूनाइटेड के बैनर तले मंगलवार की शाम झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री का पुतला कार्यकर्ताओं ने फूंका. जिला अध्यक्ष गौतम मंडल ने बताया कि राज्य में महंगाई, गिरती विधि-व्यवस्था, कोल माइंस बंद रहने एवं महेशपुर तथा अमड़ापाड़ा में बालु घाट नीलामी में हो रही अनियमितता को लेकर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया […]
पाकुड़ : जनता दल यूनाइटेड के बैनर तले मंगलवार की शाम झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री का पुतला कार्यकर्ताओं ने फूंका. जिला अध्यक्ष गौतम मंडल ने बताया कि राज्य में महंगाई, गिरती विधि-व्यवस्था, कोल माइंस बंद रहने एवं महेशपुर तथा अमड़ापाड़ा में बालु घाट नीलामी में हो रही अनियमितता को लेकर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया है. कहा कि मनरेगा का संचालन सही ढंग से संचालन हो, मजदूरों को समय पर मजदुरी मिले. मौके पर अनिल कश्यप, दीपक पांडे, रोजमेरी हेंब्रम, निरंजन पांडे, तपन, कालू राय सहित अन्य मौजूद थे.