सीमित साधन में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की कला सीख रहे शिक्षक
पांच दिवसीय प्रशक्षिण का शुभारंभ पाकुड़ : हरिणडांगा उच्च विद्यालय परिसर स्थित भवन में जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर साहनी ने पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया. प्रशिक्षण में राज्यकीयकृत, प्रोजेक्ट, मॉडल, उत्क्रमित, अल्पसंख्यक, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कार्यरत सामाजिक व अंगरेजी भाषा के शिक्षक मौजूद थे. श्री शाहनी ने […]
पांच दिवसीय प्रशक्षिण का शुभारंभ
पाकुड़ : हरिणडांगा उच्च विद्यालय परिसर स्थित भवन में जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर साहनी ने पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया. प्रशिक्षण में राज्यकीयकृत, प्रोजेक्ट, मॉडल, उत्क्रमित, अल्पसंख्यक, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कार्यरत सामाजिक व अंगरेजी भाषा के शिक्षक मौजूद थे.
श्री शाहनी ने प्रशक्षिण के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि सामाजिक विज्ञान व अंगरेजी भाषा के शिक्षकों को विशेष पद्धति अपना कर सीमित साधन के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना तथा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के लक्ष्य को प्राप्त करना है. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के बाद बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जायेगी. मौके पर काली चंद्र झा, जॉन सुभाष मुर्मू, रमेश गोश्वामी सहित मास्टर ट्रेनर मौजूद थे.