ट्रक के धक्के से साइकिल सवार की मौत
फरक्का : जिले के सागरदीघि थाना क्षेत्र के शेखदिघी के पास एनएच 34 में ट्रक के धक्के से साइकिल सवार की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार गोगांपाड़ा गांव निवासी मोबारक शेख अपने घर वापस जा रहा था. इसी क्रम में शेखदिघी के पास ट्रक ने उसे धक्का मर दिया. स्थानीय लोगों के सहयोग […]
फरक्का : जिले के सागरदीघि थाना क्षेत्र के शेखदिघी के पास एनएच 34 में ट्रक के धक्के से साइकिल सवार की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार गोगांपाड़ा गांव निवासी मोबारक शेख अपने घर वापस जा रहा था. इसी क्रम में शेखदिघी के पास ट्रक ने उसे धक्का मर दिया.
स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर थाना ले आया.