बंदोबस्ती को लेकर हुआ डाक
पाकुड़ : नगर परिषद कार्यालय में सोमवार को डाक बंदोबस्ती की गयी. जिसमें टूल टैक 2757111 रुपये में शंभुनंदन कुमार को, बस पड़ाव 1301001 रूपया में हृदयनारायाण सिंह को, कांजी हॉउस 12000 रुपये में शाहीद अनबर को, वाहन शुल्क 334001 रुपये में शंभु नंदन कुमार को, अस्थायी दुकान 310500 रुपये रतन सिंह को, सिदो कान्हू […]
पाकुड़ : नगर परिषद कार्यालय में सोमवार को डाक बंदोबस्ती की गयी. जिसमें टूल टैक 2757111 रुपये में शंभुनंदन कुमार को, बस पड़ाव 1301001 रूपया में हृदयनारायाण सिंह को, कांजी हॉउस 12000 रुपये में शाहीद अनबर को, वाहन शुल्क 334001 रुपये में शंभु नंदन कुमार को, अस्थायी दुकान 310500 रुपये रतन सिंह को,
सिदो कान्हू कान्हू पार्क 755201 रुपये में निलांबर यादव तथा हटिया 1675000 रुपये नरेंद्र सिंह को दिया गया. मौके पर वरीय लेखा पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा, नगर परिषद अध्यक्ष मिता पांडे, उपध्यक्षक देवेंदु मंडल, कार्यपालक पदाधिकारी शिवजी भगत आदी मौजूद थे.