क्रशर किया सील एफआइआर दर्ज

विद्युत विभाग व पुलिस ने की संयुक्त छापेमारी पाकुड़ : विद्युत विभाग एवं पुलिस की टीम ने सदर प्रखंड के सोनाजोड़ी बरमसिया स्थित असफारूल इसलाम के क्रशर मशीन पर संयुक्त छापेमारी की. छापेमारी के दौरान जानकीनगर गांव निवासी पत्थर व्यवसायी श्री इसलाम एलटी लाइन से थ्री फेज विद्युत का उपयोग अवैध तरीके से करते पाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2013 2:35 AM

विद्युत विभाग व पुलिस ने की संयुक्त छापेमारी

पाकुड़ : विद्युत विभाग एवं पुलिस की टीम ने सदर प्रखंड के सोनाजोड़ी बरमसिया स्थित असफारूल इसलाम के क्रशर मशीन पर संयुक्त छापेमारी की. छापेमारी के दौरान जानकीनगर गांव निवासी पत्थर व्यवसायी श्री इसलाम एलटी लाइन से थ्री फेज विद्युत का उपयोग अवैध तरीके से करते पाये गये.

अवैध तरीके से विद्युत उपयोग को लेकर विद्युत विभाग द्वारा पत्थर व्यवसायी का क्रशर मशीन सील कर 6 लाख 29 हजार 960 रुपये का जुर्माना किया गया. विद्युत विभाग ने उक्त पत्थर व्यवसायी के खिलाफ थाने में एफआइआर भी दर्ज कराया हैं.

कार्यपालक अभियंता विद्युत उमेश कुमार ने बताया कि कनीय अभियंता ज्ञानचंद एवं सहायक अभियंता सत्य नारायण पातर के साथ मिलकर पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गयी और अवैध तरीके से विद्युत का उपयोग करते पत्थर व्यवसायी को पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि क्रशर मशीन से विद्युत तार भी जब्त कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version