अमड़ापाड़ा : प्रखंड क्षेत्र के पाड़ेरकोला पंचायत के पाड़ेरकोला मोचोटोला में पुआल के खलिहान में आग लगने से हजारों की क्षति हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार पाड़ेरकोला मोचेटोला निवासी सकल किस्कू की खलिहान में रखे पुआल की टाट पर अचानक आग लग गयी. सकल ने बताया की रात्रि में अचानक हवा चला और पुआल टाट में अचानक आग उड़ कर पुआल में जाकर आग लग गयी. अगलगी की सूचना पाकर ग्रामीण पहुंचे और आग को बुझाने की कोशिश की गयी.
अगलगी की सूचना पाकर थाने से अग्निशामक कार्यालय पाकुड़ फोन अग्निशामक गाड़ी आग पाड़ेरकोला गांव पहुंचकर आग को बुझाया गया. अगलगी से सकल किस्कू की लगभग 10 हजार रुपया की पुआल की क्षति हुई है.