गोष्ठी में स्वच्छता व हाइजीन एजुकेशन के बारे में दी गयी जानकारी
पाकुड़िया : प्रखंड संसाधन केंद्र के सभागार कक्ष में शनिवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी संतमेरी टुडू की अध्यक्षता में विशेष गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में सिनी एवं वाटर एंड के तहत विद्यालय स्वच्छता एवं हाइजीन एजुकेशन के तहत विद्यालय में बच्चों एवं समाज के लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने […]
पाकुड़िया : प्रखंड संसाधन केंद्र के सभागार कक्ष में शनिवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी संतमेरी टुडू की अध्यक्षता में विशेष गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में सिनी एवं वाटर एंड के तहत विद्यालय स्वच्छता एवं हाइजीन एजुकेशन के तहत विद्यालय में बच्चों एवं समाज के लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया. शौचालय एवं चापाकलों के अद्यतन स्थिति की जानकारी प्रधान सचिवों से ली गयी.
जिसमें तलवा मध्य विद्यालय में पेयजल की घोर किल्लत सामने आयी. सामाजिक अंकेक्षण विद्यालय स्तर पर 28 एवं 29 मार्च को होगी एवं 30 मार्च को जनवाचन होगी. गोष्ठी में विद्यालयवार छात्रों के खाता संख्या का प्रतिवेदन ली गसी. वहीं विद्यालयवार ग्रेड कार्ड का वितरण किया गया. बैठक में बीपीओ बिरनाल सोरेन, होपना हांसदा, बीआरपी संजीव घोष, सभी सीआरपी, बीआरपी एवं विद्यालयों के सचिव मौजूद थे.