पंचायत समिति सदस्यों ने बीडीओ पर लगाया सूचना नहीं देने का आरोप

पारित योजनाएं नहीं हो पायी अनुमोदित योजना बनाओ अभियान तहत चयनित योजनाओं पर नहीं लग सकी मुहर. जिससे पंचायतों का विकास प्रभावित होगा. 2016-17 के लिए कुल 5632 योजनाओं का होना था अनुमोदन हिरणपुर/ पाकुड़ : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार भवन में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2016 4:34 AM

पारित योजनाएं नहीं हो पायी अनुमोदित

योजना बनाओ अभियान तहत चयनित योजनाओं पर नहीं लग सकी मुहर. जिससे पंचायतों का विकास प्रभावित होगा.
2016-17 के लिए कुल 5632 योजनाओं का होना था अनुमोदन
हिरणपुर/ पाकुड़ : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार भवन में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख किशन मुर्मू ने की. बैठक में पंचायत समिति सदस्यों को आयोजित बैठक की पूर्व में सूचना नहीं दिये जाने को लेकर मनरेगा योजनाओं का अनुमोदन नहीं हो पाया. बैठक में मौजूद बीडीओ मो जफर हसनात ने कहा कि वर्ष 2016-17 के लिए योजना बनाओ अभियान तहत सभी पंचायतों में कुल 5632 पारित योजनाएं प्राप्त हुई है. जिसे अविलंब अनुमोदन कर इसकी सूची जिले को भेजनी है.
इस पर पंचायत समिति सदस्यों ने कहा कि आयोजित बैठक की सूचना अभी तक नहीं दी गयी है. आखिर सूचना देने में लापरवाही क्यों बरती गयी है ? इस पर बीडीओ मो हसनात ने कहा कि होली की छुट्टी होने के कारण इसकी सूचना नहीं मिली होगी. जबकि उपस्थित सदस्यों ने प्राप्त योजना सूची को अनुमोदन करने से इंकार कर दिया. इस संबंध में प्रमुख श्री मुर्मू ने कहा कि सभी सदस्यों के उपस्थिति के बाद ही अनुमोदन किया जायेगा. मौके पर उपप्रमुख मेरी सोरेन, बीपीआरओ राजेश कुमार रमण, पंसस कैलाश सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version