profilePicture

ओवरलोड बालू लदे दो ट्रक जब्त

अमड़ापाड़ा : अमड़ापाड़ा बाजार से गुप्त सुचना के आधार पर गुरुवार को पुलिस ने अवैध ओवर लोड बालू लदे दो ट्रक को पकड़ा. मिली जानकारी के अनुसार डब्ल्यूबी65बी-5213 एवं डब्ल्यूबी-65बी- 8265 ट्रक में दुमका मसानजोड़ नदी से एक-एक हजार सीएफटी बालू लोड कर मालदा ले जाया जा रहा था. मिली जानकारी के अनुसार दोनों ट्रकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2016 5:07 AM

अमड़ापाड़ा : अमड़ापाड़ा बाजार से गुप्त सुचना के आधार पर गुरुवार को पुलिस ने अवैध ओवर लोड बालू लदे दो ट्रक को पकड़ा. मिली जानकारी के अनुसार डब्ल्यूबी65बी-5213 एवं डब्ल्यूबी-65बी- 8265 ट्रक में दुमका मसानजोड़ नदी से एक-एक हजार सीएफटी बालू लोड कर मालदा ले जाया जा रहा था. मिली जानकारी के अनुसार दोनों ट्रकों के क्षमता से अधिक बालू लोड कर ले जा रहा था. दोनों ट्रकों के पास चार-चार सौ सीएफटी बालू की लोड की चालान की कागज है.

लेकिन दोनों ट्रकों में एक-एक हजार सीएफटी बालू लोड था बाकी 600-600 सीएफटी बालू लोड का चालान रशीद नहीं है. पाकुड़ सहायक खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया कि खनन इंस्पेक्टर प्रकाश मिंज को अमड़ापाड़ा थाना भेज कर अवैध बालू लोड ट्रक को थाने को सौंप दिया गया है, गाड़ी मालिक पर 600 सीएफटी बालू लोड चालान का लगभग 50 हजार जुर्माना लगेगा. समाचार लिखे जाने तक थाने में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version