पाकुड़ : शहर के छोटी अलीगंज में वर्षों से चैती दुर्गा पूजा होते आ रही है. वर्ष 2000 में स्व छठु राय, स्व बंधना भगत, प्रहलाद ठाकुर, स्व कपिलेश्वर महतो, स्व रमेश चंद्र त्रिवारी समेत अन्य मुहल्लवासियों के सहयोग से भव्य मंदिर बनाया गया है. उसी समय से मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमा भी बनाकर पूजा-अर्चना की जाती है. पूजा कमेटी का गठन किया जाता है. पूजा को लेकर मंदिर की रंगाई, प्रतिमा निर्माण समेत अन्य तैयारी की जा रही है. समिति अध्यक्ष प्रणव कुमार सिंह ने बताया कि मां की प्रथम पूजा आठ अप्रैल से शुरू होगा.
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां चैती दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया जायेगा. पूजा की तैयारी में समिति के उपाध्यक्ष विजय भगत, सहदेव साह, सचिव मनोज कुमार सिंह, सह सचिव लखन कुमार घोष, विनोद कुमार किस्कू, प्रधुत तिवारी, कोषाध्यक्ष तूफानी सरदार, नंदलाल ठाकुर समेत अन्य तैयारी में जुटे हैं.