पाकुड़ : शनिवार की देर रात्रि को हुई तेज बारिश ने नगर परिषद के सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी. शनिवार रात हुई तेज बारिश के कारण नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या चार के श्यामनगर स्थित कृष्णपुरी कॉलोनी में लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया. जिससे मुहल्लेवासियों को काफी परेशानी हुई. वार्ड में नाले की नियमित सफाई नहीं होने से नाले पूरी तरह से जाम हैं. बारिश के पानी का निकासी नहीं हो पाया. जिस कारण बरसात का पानी लोगों के घरों में जा घुसा.
Advertisement
घरों में घुसा बारिश का पानी, लोग परेशान
पाकुड़ : शनिवार की देर रात्रि को हुई तेज बारिश ने नगर परिषद के सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी. शनिवार रात हुई तेज बारिश के कारण नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या चार के श्यामनगर स्थित कृष्णपुरी कॉलोनी में लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया. जिससे मुहल्लेवासियों को काफी […]
जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोगों ने काफी मशक्कत से बरसात का पानी घर से निकाला. मुहल्लावासी कैलाश कुमार पांडे, कमलेश महतो, पप्पू सिंह, मनु प्रसाद, राजीव महतो, सुशिल मंडल, अरविंद सिंह ने कहा की मुहल्ले में नाली तो है. लेकिन उक्त नाली के मुख्य रास्ता को कुछ लोगों ने बंद कर दिया. जिसके कारण मुहल्ले में पानी निकासी का रास्ता नहीं रहने के कारण अक्सर यह स्थिति बनी रहती है. उनलोगों ने कहा की सफाई के नाम नगर परिषद द्वारा लाखों रुपये खर्च करती है. लेकिन मुहल्ले में नाली को साफ करने में किसी प्रकार की कोई पहल नहीं की गयी.
जिस कारण मुहल्लेवासियों में नगर परिषद के पदाधिकारियों के प्रति काफी आक्रोश है. उनलोगों ने कहा की बरसात के पहले ही उक्त मुहल्ले की ऐसी स्थिति है तो बरसात के समय लोगों की क्या स्थिति होगी. उनलोगों ने कहा वर्तमान समय में नगर परिषद द्वारा मुहल्ले की नाली को सफाई नहीं की गयी तो बरसात के समय लोगों को उक्त महल्ले में रहना भी मुश्किल हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement