जनता से जुड़ करें समस्याओं का निदान
पाकुड़ : स्थानीय लड्डू बाबू बगान में झामुमो की प्रखंड स्तरीय बैठक मंगलवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता झामुमो प्रखंड अध्यक्ष हाजी सिराजुल शेख ने की. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व विधायक अकील अख्तर ने कहा कि संगठन किसी भी पार्टी की रीढ़ होती है. उन्होंने कहा कि संगठन को पंचायत […]
पाकुड़ : स्थानीय लड्डू बाबू बगान में झामुमो की प्रखंड स्तरीय बैठक मंगलवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता झामुमो प्रखंड अध्यक्ष हाजी सिराजुल शेख ने की. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व विधायक अकील अख्तर ने कहा कि संगठन किसी भी पार्टी की रीढ़ होती है. उन्होंने कहा कि संगठन को पंचायत स्तर पर कार्यकर्ता मजबूत करें. साथ ही जनता से जुड़े समस्याओं को निबटाये. कहा कि गलतियां हर किसी से होती है.
किसी भी कार्यकर्ता व पदाधिकारी की गलतियों को परिवार में मिल जुल कर बंद कमरे में निबटाना चाहिए. बैठक में पाकुड़ सदर प्रखंड के प्रत्येक पंचायत के पार्टी पदाधिकारी से उनकी राय ली गयी. पंचायत स्तर के पदाधिकारियों ने संगठन के कमजोर होने के पीछे कार्यकर्ताओं की एकजुटता की कमी बतायी. बैठक में जिला अध्यक्ष श्याम यादव, जिला सचिव समद अली, वरीय नेता अशोक यादव, शाहीन परवेज, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष अरदेंदु गांगुली, प्रखंड उपप्रमुख डोली मालतो, पूर्व जीप सदस्य हाजिकुल आलम, मास्टर अमीन, मो मुसब्बर, गुलाम रसूल, महबूब आलम सहित अन्य मौजूद थे.