अमड़ापाड़ा : प्रखंड के पोचइबेड़ा दुर्गाडीह पैनम लिकरोड पर सोमवार को एक डंपर की चपेट में आने से साइकिल सवार सीताराम मरांडी जख्मी हो गया. घटना के बाद डंपर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. घटना में सीताराम मरांडी का पाव जख्मी हुआ है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीताराम मरांडी अपनी पत्नी को लेकर साइकिल से अमड़ापाड़ा से पोचइबेड़ा की ओर जा रहा था कि विपरीत दिशा से आ रहे एक डंपर ने उसे धक्का मार दिया. घटना में साइकिल क्षतिग्रस्त हो गया है. घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.