मरने वालों की संख्या दो हुई
रविवार शाम पलटी पिकअप वेन में दर्जनों हुए थे घायल अमड़ापाड़ा : थाना क्षेत्र के सिंगारसी साप्ताहिक हाट से प्रखंड मुख्यालय आ रही पिकअप वेन संख्या जेएच04सी-3223 के मालीपाडा गांव के निकट पलट जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गयी है. रविवार शाम को हुई इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही एक […]
रविवार शाम पलटी पिकअप वेन में दर्जनों हुए थे घायल
अमड़ापाड़ा : थाना क्षेत्र के सिंगारसी साप्ताहिक हाट से प्रखंड मुख्यालय आ रही पिकअप वेन संख्या जेएच04सी-3223 के मालीपाडा गांव के निकट पलट जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गयी है. रविवार शाम को हुई इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गयी थी. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये थे. अस्पताल में इलाज के दौरान एक अन्य पिंटू मंडल की मौत हो गयी. बताया जाता है कि पिकअप वैन यात्रियों से खचाखच भरी थी. इनमें से लगभग लोग सिंगारसी हाट कर आमड़ापाड़ा लौट रहे थे. पुलिस ने श्रीनाथ पाल के बयान पर कांड संख्या 78/13 भादवि की धारा 279, 304ए, 337, 338, 427 के तहत वाहन के मालिक एवं चालक को अभियुक्त बनाया गया है.
मृतक के नाम
पिंटू मंडल-बासमती गांव
पीर मोहम्मद-बासकेंद्रीय गांव