शीघ्र बिजली कनेक्शन नहीं मिला, तो करेंगे आंदोलन

पाकुड़ : सदर प्रखंड के सीतापहाड़ी पंचायत में जिला परिषद सदस्य हाजीकुल आलम ने ग्रामीणों के साथ रविवार को बैठक की. इसमें मौजूद ग्रामीणों द्वारा पंचायत के पश्चिमपाड़ा में खंभा व तार लगाने के एक साल बाद भी विद्युत कनेक्शन नहीं दिये जाने का मामला जिप सदस्य के समक्ष उठाया. बैठक में ग्रामीणों ने व्याप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:39 PM

पाकुड़ : सदर प्रखंड के सीतापहाड़ी पंचायत में जिला परिषद सदस्य हाजीकुल आलम ने ग्रामीणों के साथ रविवार को बैठक की. इसमें मौजूद ग्रामीणों द्वारा पंचायत के पश्चिमपाड़ा में खंभा व तार लगाने के एक साल बाद भी विद्युत कनेक्शन नहीं दिये जाने का मामला जिप सदस्य के समक्ष उठाया.

बैठक में ग्रामीणों ने व्याप्त समस्याओं के निदान की भी मांग की. ग्रामीणों ने जिप सदस्य को बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत गांव में नियमित विद्युत आपूर्ति का भी लाभ नहीं दिया गया. बैठक में ग्रामीणों ने गांव में ट्रांसफर्मर लगाने की भी मांग की.

जिप सदस्य ने विद्युतिकरण योजना के प्रोजेक्ट मैनेजर चंदन कुमार को सीतापहाड़ी गांव में बिजली बहाल करने का निर्देश दिया. जिप सदस्य ने कहा कि यदि एक सप्ताह में विद्युत कनेक्शन नहीं दिया गया, तो आंदोलन किया जायेगा. मौके पर केताबुल शेख, रहीम शेख, महबुल शेख, तमाद शेख, मेंटारूल शेख, अनारूल शेख, शहबाज आलम, मो जोनी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version