डाकघर से हुई पैसे की निकासी
पर नहीं मिला लाभुक को राशि इंदिरा आवास के लाभुक ने बीडीओ से लगायी गुहार अमड़ापाड़ा : अमड़ापाड़ प्रखंड के बोहरा पंचायत अंतर्गत चांदपुर गांव के इंदिरा आवास योजना के लाभुक रामा पहाड़िया को आवास निर्माण के लिए प्रखंड द्वारा जारी किये गये 20 हजार रुपये के चेक की निकासी सलपतरा पोस्टऑफिस से होने के […]
पर नहीं मिला लाभुक को राशि
इंदिरा आवास के लाभुक ने बीडीओ से लगायी गुहार
अमड़ापाड़ा : अमड़ापाड़ प्रखंड के बोहरा पंचायत अंतर्गत चांदपुर गांव के इंदिरा आवास योजना के लाभुक रामा पहाड़िया को आवास निर्माण के लिए प्रखंड द्वारा जारी किये गये 20 हजार रुपये के चेक की निकासी सलपतरा पोस्टऑफिस से होने के बाद भी लाभुक को राशि नहीं मिलने की शिकायत बीडीओ से की गयी है.
इंदिरा आवास योजना के लाभुक रामा पहाडिया ने बीडीओ का ध्यान आकृष्ट कराया है कि वित्तीय वर्ष 2011-12 में उसके नाम से इंदिरा आवास की स्वीकृति दी गयी और 20 हजार रूपये का चेक भी जारी किया गया. शिकायत में उल्लेख किया गया है कि राशि उसके सलपतरा पोस्ट ऑफिस के खाते में जमा की गयी और निकासी भी कर ली गयी.
लाभुक श्री पहाडिया ने बीडीओ का ध्यान आकृष्ट कराया है कि उक्त राशि किसके द्वारा निकाली गयी इसका पता नहीं चल पाया है. इंदिरा आवास योजना के लाभुक ने बीडीओ से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.