शिक्षा विभाग ने जारी किया वार्षिक कैलेंडर
पाकुड़ : शिक्षा विभाग ने जिले भर की सरकारी छुट्टियों को लेकर गुरुवार को वार्षिक अवकाश कैलेंडर जारी किया.जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि वर्ष 2014 के अवकाश तालिका में एक, 13 से 15 , 26 जनवरी, 27 फरवरी, 17 से 19 मार्च, दो, आठ, 18 अप्रैल, 14 मई, 26 मई से 14 […]
पाकुड़ : शिक्षा विभाग ने जिले भर की सरकारी छुट्टियों को लेकर गुरुवार को वार्षिक अवकाश कैलेंडर जारी किया.जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि वर्ष 2014 के अवकाश तालिका में एक, 13 से 15 , 26 जनवरी, 27 फरवरी, 17 से 19 मार्च, दो, आठ, 18 अप्रैल, 14 मई, 26 मई से 14 जून, 21 जुलाई से 12 अगस्त, 28 से 29 जुलाई, 10, 15 व 18 अगस्त, पांच सितंबर, एक से आठ अक्तूबर, 22 से 30 अक्तूबर, चार से छह नवंबर, 15 नवंबर, 13 दिसंबर व 24 से 31 दिसंबर कुल 63 दिनों की वार्षिक अवकाश शिक्षा विभाग ने घोषित कर दिया है.