बीइइओ ने की सीआरपी व बीआरपी के साथ बैठक

पाकुड़: प्रखंड संसाधन केंद्र में शुक्रवार को सीआरपी व बीआरपी के साथ प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी गोविंद शर्मा ने की बैठक की. इसमें प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी गणोश भगत भी मौजूद थे. इस दौरान विद्यालयों में शौचालय, पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की गयी. वैसे विद्यालय जहां शौचालय क्रियाशील नहीं है वहां उसे क्रियाशील बनाने विद्यालय विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2014 10:58 AM

पाकुड़: प्रखंड संसाधन केंद्र में शुक्रवार को सीआरपी व बीआरपी के साथ प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी गोविंद शर्मा ने की बैठक की. इसमें प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी गणोश भगत भी मौजूद थे. इस दौरान विद्यालयों में शौचालय, पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की गयी.

वैसे विद्यालय जहां शौचालय क्रियाशील नहीं है वहां उसे क्रियाशील बनाने विद्यालय विकास की राशि से मरम्मत कराने, शौचालय व पेयजल व्यवस्था को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिये गये. वहीं बीआरपी व सीआरपी को बुनियाद प्रशिक्षण का अनुश्रवण प्रतिवेदन प्रत्येक बुधवार को उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया.

बैठक में वर्ग सात एवं आठ के छात्राओं का बैंक खाता खोलने का निर्देश दिया गया. बैठक में श्री शर्मा ने अनुपस्थित पाये गये सीआरपी एवं बीआरपी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version