ग्रामीणों के बीच कंबल वितरित

लिट्टीपाड़ा/अमड़ापाड़ा: जिले के अमड़ापाड़ा व लिट्टीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत शुक्रवार को कंबल का वितरण किया गया. लिट्टीपाड़ा थाना परिसर में दर्जनों गांवों के 500 असहाय एवं निर्धन पहाड़िया व आदिवासी महिला पुरुषों के बीच एसपी रिचर्ड लकड़ा ने कंबल का वितरण किया. मौके पर बीडीओ ज्ञानेंद्र कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2014 10:58 AM

लिट्टीपाड़ा/अमड़ापाड़ा: जिले के अमड़ापाड़ा व लिट्टीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत शुक्रवार को कंबल का वितरण किया गया. लिट्टीपाड़ा थाना परिसर में दर्जनों गांवों के 500 असहाय एवं निर्धन पहाड़िया व आदिवासी महिला पुरुषों के बीच एसपी रिचर्ड लकड़ा ने कंबल का वितरण किया.

मौके पर बीडीओ ज्ञानेंद्र कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंदन झा, मुख्यालय डीएसपी मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव, थाना प्रभारी टेसलाल राम, मुखिया शिव टुडू आदि मौजूद थे.

एसपी श्री लकड़ा ने कहा कि पुलिस व पब्लिक के बीच बेहतर संबंध बनाने का प्रयास किया जा रहा है. जब तक पुलिस व पब्लिक के बीच बेहतर संबंध स्थापित नहीं होंगे, तब तक अपराध पर नियंत्रण करना संभव नहीं है. एसपी ने लोगों से अपने बच्चों को शिक्षित करने, संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखने, किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की. अमड़ापाड़ा . सामुदायिक पुलिसिंग के तहत प्रखंड के अमीरजोला, तालडीह, किताबारगो, दूधाजोड़, खांडोकांटा, जराकी आदि गांवों के 200 ग्रामीणों के बीच एसपी ने कंबल का वितरण किया. एसपी ने लोगों से गांवों में आपसी भाईचारा के साथ रहने, छोटे मोटे विवादों का आपसी सुलह समझौते पर निबटारा करने की अपील की. मौके पर चंद्रिका पासवान आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version