छह को करेंगे थाना का घेराव
पाकुड़िया : मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोरचा ने शनिवार को प्रखंड के पथलडांगा सामुदायिक भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें भुइया, घटवाल, पहाड़िया, खेतोरी आदि जाति के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान सोनारायठाड़ी में असामाजिक तत्वों द्वारा मोरचा का झंडा जलाने की घटना की निंदा की गयी और उसमें शामिल लोगों की […]
पाकुड़िया : मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोरचा ने शनिवार को प्रखंड के पथलडांगा सामुदायिक भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें भुइया, घटवाल, पहाड़िया, खेतोरी आदि जाति के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
इस दौरान सोनारायठाड़ी में असामाजिक तत्वों द्वारा मोरचा का झंडा जलाने की घटना की निंदा की गयी और उसमें शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग की गयी. साथ ही छह जनवरी को सोनारायठाड़ी थाना का घेराव करने का निर्णय लिया गया.
सम्मेलन में मोरचा के प्रखंड अध्यक्ष गोपाल राय, लक्ष्मण राय, प्रदीप राय, पंकज राय आदि ने भुईया, घटवाल, खेतोरी, पहाड़िया जाति के लोगों को आदिम जनजाति का दर्जा दिये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर एकजुट रहने की अपील की.