सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद

गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर डीसी ने की बैठक, कहा होंगे पाकुड़ : समाहरणालय स्थित सूचना भवन में 65वां गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर सोमवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डीसी फिदेलिस टोप्पो ने की. मौके पर एसपी रिचर्ड लकड़ा, डीडीसी संजीव शरण, जिला परिषद अध्यक्ष गेमीलिना सोरेन सहित विभागों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2014 6:24 AM

गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर डीसी ने की बैठक, कहा होंगे

पाकुड़ : समाहरणालय स्थित सूचना भवन में 65वां गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर सोमवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डीसी फिदेलिस टोप्पो ने की. मौके पर एसपी रिचर्ड लकड़ा, डीडीसी संजीव शरण, जिला परिषद अध्यक्ष गेमीलिना सोरेन सहित विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि व शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे.

इस दौरान मुख्य समारोह स्थल रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाने, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मैराथन दौड़ आदि का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. वहीं जिला मुख्यालय स्थित महा पुरुषों की प्रतिमा का रंग रोगन करने, शहर की सफाई करने, मुख्य समारोह स्थल में बैरिकेटिंग आदि की व्यवस्था करने पर चर्चा की गयी. कार्यक्रमों के सफल संचालन एवं आयोजन को लेकर समिति का भी गठन किया गया. यहां राज्य के ग्रामीण कार्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री साइमन मरांडी झंडोतेलन करेंगे.

गांधी चौक से प्रभात फेरी

गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को जिला मुख्यालय में प्रभात फेरी निकालने का निर्णय लिया गया. प्रभात फेरी में जिले के 16 विद्यालयों के बच्चे हिस्सा लेंगे. सुबह साढ़े छह बजे प्रभात फेरी निकाली जायेगी, जो गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के निकट पहुंचेगी.

12 टुकड़िया लेंगी हिस्सा

गणतंत्र दिवस के मौके पर समारोह स्थल रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में आयोजित परेड में 12 टुकड़िया हिस्सा लेंगी. परेड का पूर्वाभ्यास 20 से 23 जनवरी तक किया जायेगा. 24 जनवरी को परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण डीसी व एसपी करेंगे.

25 को मैराथन दौड़

गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला प्रशासन की ओर से 25 जनवरी को मैराथन दौड़ का आयोजन किया जायेगा. गांधी चौक से दौड़ का फ्लैग ऑफ एसपी रिचर्ड लकड़ा सुबह 7 बजे करेंगे. सफल प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जायेगा.

निकाली जायेगी झांकी

गणतंत्र दिवस के मौके पर विकास व कल्याणकारी योजानाओं की झांकी निकालने का निर्णय लिया गया. झांकी में स्वास्थ्य, शिक्षा, खनन, मेसों, डीआरडीए आदि विभागों द्वारा झांकी निकालने की सहमति दी गयी.

उत्कृष्ट कर्मी होंगे पुरस्कृत

गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला प्रशासन द्वारा जिले के उत्कृष्ट सरकारी सेवकों को पुरस्कृत किया जायेगा. उक्त निर्णय सोमवार को आयोजित बैठक मे लिया गया.

नगर भवन में कार्यक्रम

गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय स्थित रवींद्र नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चे बतौर प्रतिभागी भाग लेंगे. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा. कार्यक्रम का आयोजन संध्या छह बजे से किया जायेगा.

ये थे मौजूद.

गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन को लेकर आयोजित बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष अजीजुल इसलाम, नगर पंचायत अध्यक्ष मीता पांडेय, जिला कल्याण पदाधिकारी, खनन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत, पथ निर्माण, आरइओ, सभी प्रखंडों के बीडीओ, वार्ड पार्षद, शहर के गणमान्य लोग एवं शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version