गैर सरकारी बस में युवक के थैले से पुलिस ने गोंद के रूप में किया अफीम बरामद
Advertisement
एक किलो अफीम के साथ युवक गिरफ्तार
गैर सरकारी बस में युवक के थैले से पुलिस ने गोंद के रूप में किया अफीम बरामद युवक कलियाचक थाना क्षेत्र के चेरी अनंतपुर गांव निवासी फरक्का : शमशेरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-34 पथ पर शुक्रवार की देर रात पश्चिम बंगाल में हो रहे चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त जवानों व स्थानीय पुलिस द्वारा चलाये गये […]
युवक कलियाचक थाना क्षेत्र के चेरी अनंतपुर गांव निवासी
फरक्का : शमशेरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-34 पथ पर शुक्रवार की देर रात पश्चिम बंगाल में हो रहे चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त जवानों व स्थानीय पुलिस द्वारा चलाये गये संयुक्त अभियान के दौरान एक गैर सरकारी बस में सफर कर रहे एक युवक के पास से एक किलो अफीम बरामद किया गया.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात डाक बंगला मोड़ के समीप उपरोक्त जवानों व पुलिस बल द्वारा अभियान चला कर उधर से गुजरने वाले सभी वाहनों की जांच किया जा रहा था. क्रम में एक गैर सरकारी बस की भी जांच की गयी. जांच के दौरान युवक के पास थैले में गोंद के रूप में रखा एक किलो अफीम पुलिस ने बरामद किया.
बरामद अफीम की कीमत पुलिस द्वारा एक लाख रुपये से अधिक का अनुमान किया गया है. गिरफ्तार युवक की पहचान कलियाचक थाना क्षेत्र के चेरी अनंतपुर गांव निवासी जेम शेख के रूप में किया गया है. अफीम के साथ धराये उपरोक्त युवक से पुलिस घंटों पूछताछ के बाद जंगीपुर न्यायालय में पेश किया. मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement