Advertisement
पेयजल संकट से जूझ रहे गांवों में लगेंगे चापानल
पाकुड़ नगर : प्रखंड परिसर स्थित सभागार में पंचायत समिति की मासिक बैठक सोमवार को आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता सदर प्रमुख डोली मालतो ने की. बैठक में नौ मुखिया को पंचायत समिति के लिए एक वर्ष के लिए लॉटरी के माध्यम से मनोनीत की गयी. बैठक में स्वास्थ्य, पशुपालन, मनरेगा, पेयजल, 13वीं वित्त आयोग की […]
पाकुड़ नगर : प्रखंड परिसर स्थित सभागार में पंचायत समिति की मासिक बैठक सोमवार को आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता सदर प्रमुख डोली मालतो ने की. बैठक में नौ मुखिया को पंचायत समिति के लिए एक वर्ष के लिए लॉटरी के माध्यम से मनोनीत की गयी. बैठक में स्वास्थ्य, पशुपालन, मनरेगा, पेयजल, 13वीं वित्त आयोग की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान पेयजल स्वच्छता प्रमंडल के कनीय अभियंता को खराब पड़े चापानल को जल्द दुरुस्त करने, जिन गांव में पेयजल की गंभीर समस्या है. उस गांव में अविलंब नये चापानल लगाने का निर्देश दिया गया.
वहीं 13 वीं वित्त आयोग की राशि से योजना का चयन किया गया. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का पोषाहार सही ढंग से वितरण करने, विद्यालयों में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने, जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा सही ढंग से राशन व केरोसिन वितरण कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में उपप्रमुख मिसबाहउल आलम, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुधांशु शेखर सिंह, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक राम कुमार साह, बीइइओ रामनरेश राम, शबीर हुसैन सहित अन्य पंचायत समिति सदस्य व प्रखंड स्तर के पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement