पारा पहुंचा 40 पार, गरमी से हलकान हैं लोग

सुबह 10 बजे के बाद ही वीरान हो जाती है सड़कें पाकुड़ : पाकुड़ जिला मुख्यालय व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बीते सप्ताह से बढ़ी गरमी व चिलचिलाती धूप ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. पारा 40 पार करने के बाद लोग गरमी से हलकान हैं. सुबह 10 बजे के बाद सड़कें वीरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2016 9:02 AM
सुबह 10 बजे के बाद ही वीरान हो जाती है सड़कें
पाकुड़ : पाकुड़ जिला मुख्यालय व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बीते सप्ताह से बढ़ी गरमी व चिलचिलाती धूप ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. पारा 40 पार करने के बाद लोग गरमी से हलकान हैं. सुबह 10 बजे के बाद सड़कें वीरान हो जाती है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले साल की तुलना में अप्रैल माह में काफी ज्यादा गरम है. तेज धूप व गरम हवा से सड़कों दोपहर में ही सुनसान हो जाती है. दोपहर में जिला मुख्यालय के अधिकतर दुकान बंद हो जाती है. गरमी से बचने के लिए लोग कोल्ड ड्रिंक्स, गन्ने का रस आदि आदि का सहारा ले रहे हैं. गरमी में अचानक वृद्धि होने के कारण गरीब व मजूदर तबके के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
अनियमित बिजली से भी परेशान हैं शहरवासी: गरमी के शुरू होते ही अनियमित बिजली से भी शहरवासी काफी परेशान है. शहर में नियमित बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं रात को बिजली नियमित नहीं रहने के कारण लोग काफी परेशान रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version