पट खुलते ही मां दुर्गा के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

भक्तों ने की कालरात्रि स्वरूप की पूजा पाकुड़ : वासंतिक नवरात्र के सातवें दिन शहर के दुर्गा कॉलोनी व छोटी अलीगंज में मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा अर्चना की गयी. परोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार कर पूजा की. पूजा अर्चना के दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. इसमें सबसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2016 1:49 AM

भक्तों ने की कालरात्रि स्वरूप की पूजा

पाकुड़ : वासंतिक नवरात्र के सातवें दिन शहर के दुर्गा कॉलोनी व छोटी अलीगंज में मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा अर्चना की गयी. परोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार कर पूजा की. पूजा अर्चना के दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. इसमें सबसे अधिक भीड़ महिला श्रद्धालुओं की देखी गयी. श्रद्धालुओं द्वारा उपवास रहकर मां को पुष्पांजलि अर्पित की गयी. पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का भी वितरण किया गया.
मंदिर का पट खुलते ही मां के प्रतिमा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पूजा समिति द्वारा मंदिर परिसर में भव्य पंडाल, तोरण द्वार, लाइंटिंग आदि से मंदिर को सजाया गया. शाम के समय मंदिर परिसर में महाआरती पूजा का भी आयोजन किया किया गया.
निकली कलश शोभा यात्रा
चैती दुर्गा पूजा समिति छोटी अलीगंज द्वारा चैती दुर्गा मंदिर परिसर से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश शोभा यात्रा में 51 कुमारी कन्याओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर मुख्य सड़क का भ्रमण करते हुए कालीभाषाण पोखर पहुंची. परोहित नृत्य गोपाल चक्रवर्ती व कृपा सिंधु चक्रवर्ती ने वैदिक मच्चारण कर कलश में जल भरकर कलश यात्रा पुन: मंदिर पहुंची.
वहां पुरोहित द्वारा कलश को संकल्प कर वेदी के पास रखा गया. इस दौरान माता के जयघोष के साथ-साथ शंख की ध्वनि व ढाक की थाप से पूरा शहर भक्तिमय हो उठा. मौके पर समिति के अध्यक्ष प्रणव सिंह, मनोज सिंह, कोषाध्यक्ष तूफानी सरकार, सोनू, मोनू , अमित, नंदलाल सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version