किसी ठोस सामान को टेप लगाकर बनाया था पेपरवेट
Advertisement
पाकुड़िया थाने का पेपरवेट हुआ विस्फोट, दो जख्मी
किसी ठोस सामान को टेप लगाकर बनाया था पेपरवेट मुंशी व कंप्यूटर ऑपरेटर घायल कंप्यूटर ऑपरेटर प्राथमिक इलाज के बाद रामपुरहाट रेफर काफी दिनों से हो रहा था इस पेपरवेट का उपयोग जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी : एसपी एसपी अजय लिंडा ने बताया कि पूर्व में जब्त हुए विस्फोटक को जांच के […]
मुंशी व कंप्यूटर ऑपरेटर घायल
कंप्यूटर ऑपरेटर प्राथमिक इलाज के बाद रामपुरहाट रेफर
काफी दिनों से हो रहा था इस पेपरवेट का उपयोग
जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी : एसपी
एसपी अजय लिंडा ने बताया कि पूर्व में जब्त हुए विस्फोटक को जांच के लिए भेजे जाने के लिए सेलोटैप से लपेट कर उपरोक्त विस्फोटक को रखा गया था और उसे नष्ट नहीं किया गया था. इस कारण टेबल से गिरने से विस्फोट हुआ है और उपरोक्त घटना घटी. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.
पाकुड़िया : पाकुड़िया थाना में मुंशी के टेबुल पर रखा पेपरवेट विस्फोट कर गया. इससे मुंशी व एक कंप्यूटर ऑपरेटर घायल हो गया. कंप्यूटर ऑपरेटर प्रदीप कुमार यादव गंभीर रूप से जख्मी है. उसके दायां हाथ की अंगुलियां जख्मी हो गयी. वहीं मुंशी रमेश कुमार सिंह भी आंशिक रूप से जख्मी हैं.
मुंशी रमेश के मुताबिक ब्लैक टेप से लपेट कर रखा गया ठोस सामान को पेपर वेट के रूप में काफी दिनों से सभी लोग उपयोग कर रहे थे. बुधवार को टेबुल पर पेपरवेट के रूप में उपयोग के लिए जैसे ही कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रदीप कुमार यादव ने उठाया, किसी तरह हाथ से छूट गया. इस कारण अचानक उसमें विस्फोट हो गया और वह बुरी तरह घायल हो गया.
विस्फोटक लिपटा था काले टेप में!
बताया जाता है कि वह पेपरवेट काफी दिनों से रखा था जो काले रंग के टेप से लिपटा हुआ था. इसमें सुसुप्त अवस्था में विस्फोटक था. पहले कभी जब्त हुए विस्फोटक के कुछ नमूने को ब्लैकटेप से साट कर रखा गया था. जिसे जांच के लिए भेजा जाना था. पर ऐसा नहीं हुआ और बाद में इसे पेपरवेट के रूप में टेबल पर उपयोग किया जाना लगा.
पाकुड़िया थाने में…
इस कारण जैसे ही नीचे गिरा वह विस्फोट कर गया. विस्फोट की घटना के समय थाना में पुलिस निरीक्षक रामचंद्र पासवान, कामेश्वर सिंह, प्रमोद राय, कुजू टुडू आदि भी मौजूद थे. उपरोक्त घटना में घायल हुए कंप्यूटर ऑपरेटर व मुंशी को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराये जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए रामपुरहाट रेफर कर दिया गया है. इधर उपरोक्त मामले की सूचना मिलने पर एसपी अजय लिंडा, एसडीपीओ संतोष कुमार, मुख्यालय डीएसपी नवनीत हेंब्रम ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement