महावीर जयंती पर जैन समुदाय ने निकाली शोभायात्रा

पाकुड़ : भगवान महावीर जयंती को लेकर जैन समाज के लोगों ने जैन दिवंगर मंदिर से मंगलवार को भव्य शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा हरिणडांगा बाजार, हाटपाड़ा होते हुए सिदो-कान्हो पार्क तक गई. शोभा यात्रा में महिला, पुरुष व बच्चे हाथ में झंडा लिये नगर का भ्रमण किया. वहीं मंदिर परिसर में हवन कार्यक्रम का आयोजन किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2016 4:36 AM

पाकुड़ : भगवान महावीर जयंती को लेकर जैन समाज के लोगों ने जैन दिवंगर मंदिर से मंगलवार को भव्य शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा हरिणडांगा बाजार, हाटपाड़ा होते हुए सिदो-कान्हो पार्क तक गई. शोभा यात्रा में महिला, पुरुष व बच्चे हाथ में झंडा लिये नगर का भ्रमण किया. वहीं मंदिर परिसर में हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा भंडारा का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में समिति के निर्मल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान महावीर शांति के पुजारी थे.

उन्होंने पूरे विश्व जगत को उपदेश दिया. उन्होंने कहा अहिंसा परमो धर्म: की नीति अपना कर विश्व के लोगों को भगवान महावीर से सीख लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भगवान महावीर के बताये रास्ते पर चल कर लोग बेहतर जीवन जी सकते हैं. कहा : अगर इनके बताये हुए मार्ग पर चलें तो पूरे विश्व में शांति ही शांति होगी. मौके पर भंवरलाल जैन, प्रकाश जैन, कमल जैन, नरेश जैन सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version