लिट्टीपाड़ा के विकास को ले दिशा-निर्देश

कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने किया विद्यालयों का निरीक्षण, कहा बच्चियों को पहले पढ़ायें फिर करें विदाई लिट्टीपाड़ा : सूबे की कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने मंगलवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड पहुंच कर विद्यालय चलें चलायें अभियान के तहत बालक मध्य विद्यालय लिट्टीपाड़ा, मध्य विद्यालय रोड़गो आदि का निरीक्षण कर वहां नामांकन की स्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2016 4:36 AM

कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने किया विद्यालयों का निरीक्षण, कहा

बच्चियों को पहले पढ़ायें फिर करें विदाई
लिट्टीपाड़ा : सूबे की कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने मंगलवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड पहुंच कर विद्यालय चलें चलायें अभियान के तहत बालक मध्य विद्यालय लिट्टीपाड़ा, मध्य विद्यालय रोड़गो आदि का निरीक्षण कर वहां नामांकन की स्थिति को जाना. साथ ही तीन-तीन बच्चों का नामांकन उन्होंने अपने हाथों से किया और बच्चों के बीच पुस्तकें बांटी. उन्होंने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही जीवन का अनमोल रत्न है.
जिसे अभी से ही ईमानदारी पूर्वक हासिल किया जा सकता है. बच्चों के उत्साह को बढ़ाते हुए डॉ मरांडी ने कहा कि शिक्षित होकर ही समाज व देश को आगे बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने मौजूद पदाधिकारियों को भी शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि लिट्टीपाड़ा प्रखंड शिक्षा के क्षेत्र में सबसे पिछड़ा है और इस पिछड़ेपन के कलंक को दूर करने के लिए पदाधिकारियों को भी अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी.
अभिभावक से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वे बच्चियों को पहले पढ़ाई फिर विदाई कराने पर बल दें. बच्चियां पढ़ेगी तभी आगे चल कर अपने परिवार व समाज के प्रति जागरूक हो सकेगी. इसी क्रम में उन्होंने मेसो द्वारा संचालित रिंची अस्पताल का भी निरीक्षण किया. अस्पताल में भरती मरीज से अस्पताल की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. साथ ही उपायुक्त को अस्पताल में समुचित व्यवस्था भी कराने का निर्देश दिया.
इसके अलावे रांगा से रिंची अस्पताल तक बीच-बीच में शेड व लाइट लगाये जाने का भी निर्देश दिया. मौके पर उपायुक्त दिनेश चंद्र मिश्र, आइटीडीए निदेशक लालचंद डाडेल, अनुमंडल पदाधिकारी शशि रंजन, जिला शिक्षा अधीक्षक अरूण कुमार, एसडीपीओ संतोष कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version