विभाग ने दुरुस्त कराया चापानल
महेशपुर : प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में निवास कर रहे लोगों को इस भीषण गर्मी में हो रही पेयजल की समस्या को लगातार, प्रभात खबर अखबार द्वारा समाचार प्रकाशित करने का असर दिख रहा है. अखबार में छपी समाचार को पेयजल व स्वच्छता विकास द्वारा गंभीरता से लेते हुए, खराब पड़े चापाकलों को युद्ध स्तर पर ठीक करने का काम किया जा रहा है.
अखबार के 20 अप्रैल के अंक में प्रकाशित समाचार को संज्ञान में लेते हुए, उसी दिन विभागीय कर्मियों द्वारा लक्खीपुर-बाजेटोला के दो खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत कर ठीक कर दिया गया है. ग्राम प्रधान राजेंद्र हांसदा ने प्रभात खबर अखबार के प्रति आभार व्यक्त किया है.
वहीं 21 अप्रैल के अंक में गढ़वाड़ी माल टोला में पेयजल संकट से संबंधित समाचार छपने के बाद, गुरुवार सुबह ही विभागीय कर्मियों ने खराब पड़े चापाकल को ठीक कर दिया है. इससे मालटोला वासियों के लोग राहत महसूस कर रहे हैं.