पाकुड़ : सदर प्रखंड के पाकुड़-कोटालपोखर मुख्य सड़क के सेजा गांव के समीप बोलेरो के धक्के से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।दोनों घायल व्यक्ति को सोनजोड़ी स्थित सदर अस्पताल में भरती कराया गया परंतु स्थिति चिंताजनक रहने के कारण दो घायल को बेहतर उपचार हेतु पश्चिम बंगाल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकुड़ की ओर से तेज रफ़्तार सफ़ेद कलर की बोलेरो वाहन ने सेजा गांव के समीप बरहरवा थाना की महेशघाटी गांव निवासी ब्लैक कलर की पल्सर मोटर साईकिल से पाकुड आ रहा था उसी दौरान बोलेरो द्वारा धक्का मार दिया गया जिससे दोनों लोग सड़क किनारे गिर पड़े. मोटर साइकिल पूरी तरह क्षतग्रिस्त हो गया. ग्रामीणों की सहयोग से दोनों को बेहतर उपचार के लिए पाकुड़ भेजा गया है. वहीं बोलेरो चालक धक्का मारकर फरार हो गया है.
विवाहिता ने किया आत्महत्या का प्रयास
हिरणपुर . थाना अंतर्गत धोवाडांगा गांव में गुरुवार को पारिवारिक कलह से तंग आकर एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. मिली जानकारी के अनुसार गांव के विरेन साहा की पत्नी दुलारी देवी ने घरेजु कलह के कारण जहर खा लिया. जिसके बाद घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल पाकुड़ रेफर कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पर्यवेक्षिका ने किया आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण : पाकुड़िया . पर्यवेक्षिका लता किरण किस्कू ने प्रखंड के दर्जनों आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण गुरूवार को किया. पर्यवेक्षिका ने प्रखंड क्षेत्र के श्रीधरपाड़ा, राधानगर, घोषपोखर, कुमारपोखर आदि केंद्रों का निरीक्षण किया. बताया कि राधानगर एवं श्रीधरपाड़ा में समय से पूर्व केंद्र बंद करने की शिकायत मिली. सेविकाओं को समय पर केंद्र संचालन व बंद करने का निर्देश दिया गया है.