शिक्षा का अलख जगायेगा रथ

कार्यक्रम . विद्यालय चलें चलायें अभियान को सफल बनाने के िलए िनकला जागरूकता रथप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2016 6:00 AM

कार्यक्रम . विद्यालय चलें चलायें अभियान को सफल बनाने के िलए िनकला जागरूकता रथ

बच्चों को स्कूलों से जोड़ने के लिए विभाग ने मुहिम शुरू कर दी है. इसके लिए जागरूकता रथ को रवाना किया गया. रथ गांव-गांव जाकर अभिभावकों को शिक्षा का महत्व बतायेगा व नामांकन के लिए जागरूक करेगा.
पाकुड़ : विद्यालय चलें-चलायें अभियान के तहत सोमवार को मध्य विद्यालय धनुषपूजा से जागरूकता के लिए शिक्षा रथ काे रवाना किया गया.
उपायुक्त दिनेश चंद्र मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रथ काे रवाना किया. मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार, स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर डॉ कुमार अभिनव, यूनिसेफ के कुमार राधव, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी जयंत मिश्र आदि मौजूद थे. उपायुक्त श्री मिश्र ने कहा की रथ के माध्यम से गांव-गांव तक शिक्षा के प्रति बच्चों के बीच अलख जगाना है.
उन्होंने कहा की सरकार द्वारा कक्षा एक से आठ के सभी बच्चों को पाठ्य पुस्तक नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाता है. कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को 590 रुपये एवं छह से आठ तक के बच्चों को 715 प्रति छात्र की दर से बैंक खाते में विद्यालय किट के बाबत उपलब्ध करायी जाती है. उन्होंने रथ गांव-गांव तक जाकर लोगों जागरूक करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version