727 मामले निष्पादित

जनसंवाद. सीएम के आइटी सचिव ने वीसी के माध्यम से निबटायी शिकायतें मुख्यमंत्री के आइटी सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के अधिकारियों से शिकायतों का हाल जाना. बताया गया कि 995 मामले में 725 का निष्पादित कर लिया गया. पाकुड़ : पुराना समाहरणालय परिसर स्थित प्रगति भवन में वीडियो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2016 6:25 AM

जनसंवाद. सीएम के आइटी सचिव ने वीसी के माध्यम से निबटायी शिकायतें

मुख्यमंत्री के आइटी सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के अधिकारियों से शिकायतों का हाल जाना. बताया गया कि 995 मामले में 725 का निष्पादित कर लिया गया.
पाकुड़ : पुराना समाहरणालय परिसर स्थित प्रगति भवन में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री के आइटी सचिव सुनील कुमार वर्णमाल ने अधिकारियों से जनसंवाद में मिली शिकायतों के बारे में जानकारी ली. कार्यक्रम में श्री वर्णमाल ने अधिकारियों से बगानपाड़ा में निशार मास्टर के घर के सामने स्थित सरकारी चापाकल पर मुहरम मियां और असलम कलेदर द्वारा अतिक्रमण कर लेने के मामले में जानकारी ली.
अपर समाहर्ता सुधीर बाड़ा ने कहा कि उक्त मामला 15 से 20 वर्ष पूर्व का है. वार्ड पार्षद द्वारा घोषणा पत्र दिया गया है कि चापाकल को उखाड़ दिया गया है. रैयती होने के कारण घर बन गया है. बताया कि उसे हटाने हेतु पूर्व में नोटिस निर्गत की गयी थी. वर्तमान में उक्त मामले की स्थलीय जांच अंचलाधिकारी द्वारा करायी गयी है.जनसंवाद में जिले से कुल 965 मामले मिले हैं. जिसमें से 727 मामलों का निष्पादन कर लिया गया है. मौके पर डीएसपी मुख्यालय नवनित हेंब्रम, अनुमंडल पदाधिकारी शशि रंजन, डीआरडीए निदेशक प्रदीप तिग्गा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह, सहायक पदाधिकारी सुरेश शर्मा, जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार आदि मौजूद थे.8
महेशपुर प्रखंड के रद्दीपुर में पांच क्रशर सील
पाकुड़ . जिले के महेशपुर प्रखंड रद्दीपुर पत्थर औद्योगिक क्षेत्र में सहायक खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा ने मंगलवार को छापेमारी कर पांच क्रशर मशीन को सील कर दिया. श्री शर्मा ने बताया की रद्दीपुर थाना क्षेत्र में दर्जनो ऐसे क्रशर है जो पुरी तरह अवैध है. इसको लेकर छापेेमारी की गयी है. जिसमें सफीक शेख, पिंकु शेख, गोकुल शेख सहित पांच क्रशर को सील कर दिया गया है. उन्होंने कहा की आगे भी अवैध क्रशर संचालन के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
चालक के लापरवाही से मजदूर घायल
महेशपुर :प्रखंड के गढ़वाड़ी गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के सामने सोमवार सुबह करीब 11 बजे बालू लदे ट्रेलर से बालू अनलोड कर रहे मजदूर को उसी ट्रेलर के चालक की लापरवाही से वाहन पीछे करने के क्रम में धक्का मार दिया. इस कारण मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में जख्मी मजदूर आबासारूल शेख तत्काल इलाज के लिए पश्चिम बंगाल ले जाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही महेशपुर थाने से पुलिस अवर निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर उक्त वाहन को जब्त कर थाने ले आकर रखा है. ट्रेलर में नंबर- जेएच 16 ए 1126 लिखा हुआ था.
झामुमो की बैठक 27 को
लिट्टीपाड़ा. प्रखंड के दामिनडाक बंगला परिसर में 27 अप्रैल को जिला कमेटी झामुमो के निर्देश पर रखा गया है. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे क्षेत्रिय विधायक डॉ अनिल मुर्मू भी मौजूद होंगे. बैठक में स्थानीय नीति, भू-अधिग्रहण नीति , पेयजल समस्या, राशन कार्ड वितरण की समस्या सहित अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की जायेगी. यह जानकारी प्रखंड अध्यक्ष सुलेमान बास्की ने दी.
रोसे को 20 दिनों के अंदर डोभा निर्माण पूरा करने के निर्देश
अमड़ापाड़ा . प्रखंड मुख्यालय सभागार भवन में डोभा निर्माण व मनरेगा योजना पर समीक्षा बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता बीडीओ विजय कुमार ने की. बैठक में योजना बनाओ अभियान के तहत श्री कुमार ने बताया कि जल संचयन को लक्ष्य कर प्रखंड क्षेत्र में 300 डोभा का निर्माण किया जायेगा. यह कार्य भूमि संरक्षण विभाग के स्तर से होगा. जिसमें भूमि संरक्षण विभाग द्वारा 90% राशि खर्च करेगी और लाभुक स्वंय 10% राशि खर्च करने का निर्देश दिया. वहीं सभी डोभा को 20 दिनों के अंदर पूरा करने का निर्देश सभी पंचायत सेवक को दिया गया. बैठक में बीपीओ गोपाल गौतम, ऐइ अजय कुमार, जेइ संजय अग्निवेश एवं सभी पंचायत सेवक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version