नोडल पदाधिकारी ने किया नगर परिषद कार्यालय का निरीक्षण
पाकुड़ : प्रधान सचिव के निर्देश पर नगर निगम रांची के नोडल पदाधिकारी रामलखन गुप्ता ने बुधवार को पाकुड स्थित नगर परिषद कार्यालय में वार्ड पर्षद सहित पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें श्री गुप्त ने नगर परिषद क्षेत्र में बने तालाबों का चयन कर जीर्णोद्धार करने का प्रस्ताव भेजना का निर्देश दिया. वहीं […]
पाकुड़ : प्रधान सचिव के निर्देश पर नगर निगम रांची के नोडल पदाधिकारी रामलखन गुप्ता ने बुधवार को पाकुड स्थित नगर परिषद कार्यालय में वार्ड पर्षद सहित पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की. जिसमें श्री गुप्त ने नगर परिषद क्षेत्र में बने तालाबों का चयन कर जीर्णोद्धार करने का प्रस्ताव भेजना का निर्देश दिया.
वहीं इस दौरान श्री गुप्ता ने नगर परिषद कार्यालय का भी निरीक्षण के क्रम में नगर परिषद कार्यालय के रिकॉर्ड पंजी, टोल टैक्स, होल्डीग पंजी आदि की जांच की. इसके अलावे एलइडी लाइट आदि की जांच की जायेगी. उन्होंने नगर परिषद क्षेत्र में पांच लाख से ऊपर योजनाओं का स्थलीय जांच किया. बैठक में उपाध्यक्ष देवेंदु मंडल, कार्यपालक पदाधिकारी शिवाजी भगत, कंनीय अभियंता निमाई सरकार, वार्ड वार्ड किरणलाल कॉपरी, शभ्पा साहा, शहनाज बेगम, तारक साह आदि मौजूद थे.