ईमानदारी से काम करें स्वयंसेवी संस्था, दिखेगा विकास
क्षमता संवर्द्धन एवं संस्थागत विकास पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित, डीसी ने कहा पाकुड़ : समेकित जनजाति विकास अधिकरण के तत्वावधान में वनबंधु कल्याण योजना को लेकर क्षमता संवर्द्धन एवं संस्थागत विकास संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रविंद्र भवन में आयोजित की गई. इसका उदघाटन उपायुक्त दिनेश चंद्र मिश्र, उपविकास आयुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, […]
क्षमता संवर्द्धन एवं संस्थागत विकास पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित, डीसी ने कहा
पाकुड़ : समेकित जनजाति विकास अधिकरण के तत्वावधान में वनबंधु कल्याण योजना को लेकर क्षमता संवर्द्धन एवं संस्थागत विकास संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रविंद्र भवन में आयोजित की गई. इसका उदघाटन उपायुक्त दिनेश चंद्र मिश्र, उपविकास आयुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, आइटीडीए निदेशक लालचंद्र लाडेल, अनुमंडल पदाधिकारी शशि रंजन ने सयुक्त रूप दीप जला कर किया. स्वंय सेवी संस्था के प्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि सहित राजनितिक दल के प्रतिनिधि मौजूद थे.
संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त श्री मिश्र ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा भारत में सबसे पिछड़ा प्रखंड के रूप में लिट्टीपाड़ा प्रखंड को चयनित किया गया है. उन्होंने कहा कि पूरे भारत में 10 ऐसे प्रखंड हैं जिसमें वनबंधु योजना के तहत वहां के रहने वाले लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, आवासीय सुविधा, पेयजल एवं स्वच्छता सुविधा, सड़क, बिजली सहित खेलकुद के क्षेत्र में आगे बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधियों को लिट्टीपाड़ा प्रखंड ईमानदारी पूर्वक कार्य करने को कहा गया है. वहीं उपविकास आयुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने कहा कि वनबंधु कल्याण योजना के
तहत करोड़ों रुपये से पूरे क्षेत्र में विकास कराया जाना है ताकि वहां के लोग मुख्य धारा से जोड़ कर अपने समाज सहित राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभा सके. इसके लिए जनप्रतिनिधियों सहित आम जनता को जागरूक होना होगा. एसडीओ शशि रंजन ने कहा लिट्टीपाड़ा प्रखंड के भौगोलिक, समाजिक स्थित हटकर है.
इसलिए सरकार ने पिछड़ेपन को दूर करने के लिए वनबंधु योजना को चालू किया है. उक्त योजना को धरातल पर उतरने के लिए ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की अपील की है. कार्यशाला में आइटीडीए निदेशक लालचंद्र लाडेल, स्वयं सेवी संस्था फेस के रितु पांडे, एलआरडीसी परितोष ठाकुर, लिट्टीपाड़ा बीडीओ राजीव मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, हिरणपुर के पूर्व उपप्रमुख अबदुल गनी ने भी अपने-अपने विचार रखे. मौके पर विद्यालय प्रतिनिधि मैनुल हक, अब्दुल बदुद, जिला कल्याण पदाधिकारी तपेश्वर राम आदि मौजूद थे.