बैठक में अनुपस्थित रहने पर बीडीओ ने 14 का वेतन रोका

पाकुड़ : प्रखंड परिसर स्थित सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवाजी भगत ने की. बैठक में अनुपस्थित रहने पर कनीय अभियंता, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक के वेतन व मानदेय पर रोक लगा दिया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री भगत ने कहा कि बैठक में अनुपस्थित रहने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2016 6:30 AM

पाकुड़ : प्रखंड परिसर स्थित सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवाजी भगत ने की. बैठक में अनुपस्थित रहने पर कनीय अभियंता, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक के वेतन व मानदेय पर रोक लगा दिया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री भगत ने कहा कि बैठक में अनुपस्थित रहने वाले कनीय अभियंता शमशेर आलम, जयकिष्टोपुर व पृथ्वीनगर के पंचायत सेवक स्टेनलियुस सोरेन,

चांचकी पंचायत के पंचायत सेवक प्रधान टुडू, संग्रामपुर के कालीदास हेंब्रम, सीतापहाड़ी के वीरेंद्र देहरी के वेतन तथा इशहाकपुर के रोजगार सेवक तपन घोष, कालीदासपुर के राजीबुल इस्लाम, नबीनगर के राकेश कुमार, कुमारपुर के मनोरंजन तिवारी, पृथ्वीनगर के राकेश कुमार, रहसपुर के वसीम रजा, सीतापहाड़ी के राकेश कुमार के मानदेय पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दिया गया है. सभी से स्पष्टीकरण पूछा गया है. संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर प्रपत्र को गठित की जायेगी साथ ही जिले के वरीय अधिकारियों को मामले की जानकारी भी दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version