कार्य में लापरवाही हुई तो होगी कार्रवाई : सीएस
पाकुड़ : सदर प्रखंड क्षेत्र के अंजना गांव में सात दिवसीय मिशन इंद्रधनुष अभियान का शुभारंभ सोमवार को सिविल सर्जन एनके मेहरा ने किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ कर्मियों को इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी. अभियान के दौरान क्षेत्र में छुटे बच्चों को जल्द टीकाकरण कराने का निर्देश […]
पाकुड़ : सदर प्रखंड क्षेत्र के अंजना गांव में सात दिवसीय मिशन इंद्रधनुष अभियान का शुभारंभ सोमवार को सिविल सर्जन एनके मेहरा ने किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ कर्मियों को इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी. अभियान के दौरान क्षेत्र में छुटे बच्चों को जल्द टीकाकरण कराने का निर्देश दिया. साथ ही अभियान को सफल बनाने के लिए कई अहम निर्देश भी दिये.
दुकानों की बंदोबस्ती स्थगित
पाकुड़. 13वें वित्त आयोग द्वारा अनुशंसित अनुदान मद से विभिन्न नवनिर्मित दुकानों को बंदोबस्ती नौ मई को होनी थी. जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गयी. यह जानकारी उपविकास आयुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने दी.
उन्होंने कहा कि तिथि को बदल कर 17 मई निर्धारित की गयी है.