मनरेगा की हुई समीक्षा
मंडरो : प्रखंड के सभागार में मंगलवार को बीडीओ रोशन कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी पंचायत सेवक, रोजगार सेवक एवं जनसेवक की बैठक हुई. जिसमें प्रखंड क्षेत्र में चल रहे मनरेगा समेत सभी योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान सभी रोजगार व पंचायत सेवकों को कहा गया कि योजना में किसी प्रकार की […]
मंडरो : प्रखंड के सभागार में मंगलवार को बीडीओ रोशन कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी पंचायत सेवक, रोजगार सेवक एवं जनसेवक की बैठक हुई. जिसमें प्रखंड क्षेत्र में चल रहे मनरेगा समेत सभी योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान सभी रोजगार व पंचायत सेवकों को कहा गया कि योजना में किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी.
कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान यदि किसी की अनियमितता पायी गयी तो उन पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि माॅनसून सत्र शुरू होने से पहले अपने-अपने कार्यों को पूर्ण कर लें. इस मौके पर प्रमुख अंजली हांसदा, बीपीओ प्रकाश सोरेन, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राधा यादव, संजय सिंह, इ राजीव पांडेय, मनीष कुमार, पंकज सहित सभी पंचायत सेवक व जनसेवक उपस्थित थे.