10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुपोषण उपचार पर विशेष ध्यान दें पर्यवेक्षिका

पाकुड़िया : बाल विकास परियोजना कार्यालय में गुरुवार को प्रखंड संसाधन दल की एक बैठक बाल विकास परियोजना पदाधिकारी हेलेन हांसदा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में समेकित बाल विकास सेवा योजना प्रणाली के सुदृढ़ीकरण एवं पोषण सुधार परियोजना कार्यक्रम पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. जुड़े कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया […]

पाकुड़िया : बाल विकास परियोजना कार्यालय में गुरुवार को प्रखंड संसाधन दल की एक बैठक बाल विकास परियोजना पदाधिकारी हेलेन हांसदा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में समेकित बाल विकास सेवा योजना प्रणाली के सुदृढ़ीकरण एवं पोषण सुधार परियोजना कार्यक्रम पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. जुड़े कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम में मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर परिचर्चा की गयी

एवं कुपोषण उपचार पर विशेष ध्यान देने का भी निर्णय लिया. मौके पर उपस्थित सभी महिला पर्यवेक्षिका, चाइल्ड लाइन के साथ-साथ शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए सीडीपीओ ने कहा कि कुपोषण रोग से रोकथाम, संस्थागत प्रसव, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य आदि की शत-प्रतिशत सफलता हेतु मासिक समीक्षा बैठक की. मौके पर उपस्थित प्रतिनिधियों के बीच सुरक्षित प्रसव निर्देशिका पुस्तक, प्रसव पूर्व तैयारी आदि से संबंधित पुस्तकों का वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें