लिट्टीपाड़ा में तालाब से मिला महिला का शव
लिट्टीपाड़ा : थाना क्षेत्र के धनगाढ़ा निवासी मिरु हेंब्रम (55) की मौत तालाब में डूबने से हो गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला बीते बुधवार को धर्मपुर हाट करने गयी थी. लौटने के क्रम में तालाब में डूब गयी. जब परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो तालाब में शव बरामद किया. पुलिस ने शव […]
लिट्टीपाड़ा : थाना क्षेत्र के धनगाढ़ा निवासी मिरु हेंब्रम (55) की मौत तालाब में डूबने से हो गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला बीते बुधवार को धर्मपुर हाट करने गयी थी. लौटने के क्रम में तालाब में डूब गयी. जब परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो तालाब में शव बरामद किया. पुलिस ने शव को जब्त कर यूडी केस दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.