छापेमारी अभियान में तीन ओवरलोडेड ट्रक जब्त

पाकुड़ : एसपी अजय लिंडा के निर्देश पर दूसरे दिन भी पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर तीन ओवरलोडड ट्रकों को जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने छापेमारी के दौरान एलपी ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 57बी/4157, हाइवा ट्रक संख्या 16बी/ 3130 सहित अन्य एक ट्रक को जब्त किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2016 5:56 AM

पाकुड़ : एसपी अजय लिंडा के निर्देश पर दूसरे दिन भी पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर तीन ओवरलोडड ट्रकों को जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने छापेमारी के दौरान एलपी ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 57बी/4157, हाइवा ट्रक संख्या 16बी/ 3130 सहित अन्य एक ट्रक को जब्त किया है. जिसकी सूचना परिवहन विभाग को दी गयी है. गौरतलब हो कि पाकुड़-कोटालपोखर व पाकुड़-धुलियान पथ पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में अवैध रूप से ओवरलोडड ट्रकों का परिचालन होता है. हालांकि एसपी के निर्देश पर नगर थाना पुलिस काफी सक्रिय है और प्रतिदिन अभियान चला कर ओवरलोडड ट्रकों को पकड़ रही है.

Next Article

Exit mobile version