सीतपुर झरना में उमड़े हजारों लोग, लगा मेला
पाकुड़िया : मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर प्रखंड के राजपोखर पंचायत अंतर्गत सीतपुर गरम झरना में स्नान व पूजा-अर्चना को लेकर हजारों की संख्या में साफाहोड़ आदिवासी पहुंचे. प्रखंड मुख्यालय सहित गोड्डा, दुमका, साहिबगंज, पश्चिम बंगाल के मुरारोई, रामपुरहाट, नलहटी, वर्धमान, बोलपुर, कोलकाता, असम, छत्तीसगढ़, उड़ीसा व बिहार से श्रद्धालु पहुंचे.
श्रद्धालुओं द्वारा गरम झरना में स्नान करने के बाद पारंपरिक रीति-रिवाज से भगवान शिव-पार्वती, सीता-राम की पूजा की. श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर यहां पेयजल की भी व्यवस्था प्रशासन द्वारा किया गया था. साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल कैंप लगाया गया था.