हिरणपुर : ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर अंकुश लगाये जाने को लेकर पुलिस रेस हो गई है. ओवरलोड पर रोक लगाने को लेकर पुलिस ताबड़-तोड़ छापेमारी करते हुए ट्रकों को जब्त कर रही है. हिरणपुर थाना पुलिस ने सोमवार की शाम छापेमारी कर बालू लदे पांच ओवरलोड ट्रकों को जब्त किया है.
मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी बाबुवंशी साव के नेतृत्व में पुलिस ने हिरणपुर के रास्ते बंगाल की ओर जा रहे ट्रक संख्या जेएच 02 एल 7819, जेएच 16 बी 6954, डब्ल्यूबी 58 बी 2222 सहित 5 ओवरलोड ट्रक को पकड़ा. पुलिस ने जब्त ट्रक की सूचना जिला खनन पदाधिकारी को दी. जिसके बाद खनन पदाधिकारी पकड़े गये सभी ट्रकों के कागजातों की जांच की.