जनसंवाद में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पर जोर

महेशपुर : एनआरएचएम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत उपप्रमुख रामचंद्र साह सहित अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में 50 गांवों के जन समुदाय के लोग उपस्थित होकर गांवों में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर तरीके से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2016 12:52 AM

महेशपुर : एनआरएचएम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत उपप्रमुख रामचंद्र साह सहित अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में 50 गांवों के जन समुदाय के लोग उपस्थित होकर गांवों में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर तरीके से उपलब्ध कराने की बात पैनल में बैठे जिले से आये पदाधिकारियों एवं सीएचसी प्रभारी से की.

आज के जनसंवाद के पूर्व में 50 गांवों में 11 मुद्दे पर स्वास्थ्य व्यवस्था की पहुंच पर सर्वे करवाया गया था. जिसमें तीन स्तर में मूल्यांकन किया गया. स्वास्थ्य सुविधा में पहुंच यदि अच्छी है तो चार्ट में हरा, संतोषजनक में पीला और स्वास्थ्य सुविधा नहीं पहुंच पा रही है तो लाल रंग से प्रदर्शित किया गया. जन संवाद कार्यक्रम में 50 गांवों की स्थिति को दिखाया गया. इन्हीं हरा, पीला, लाल के आधार पर लोगों से जानकारी ली गयी तथा स्वास्थ्य विभाग के तरफ से आगे चलकर, स्वास्थ्य सुविधा को पहुंचाने का भरोसा दिलाया गया तथा स्वास्थ्य कर्मियों को उन गांवों में बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया गया.

11 मुद्दों में जेएसवाई, टीकाकरण, मलेरिया, टीबी, व्यवहारगत मुद्दे, पेयजल, भी एचएसएनसी, नसबंदी/बंध्याकरण, एमटीसी, जेएसएसके, ममता वाहन शामिल थे. जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप प्रमुख रामचंद्र साह, महिला कोषांग की जिला अध्यक्षा अलोका देवी, एसीएमओ पाकुड़, डीपीसी पाकुड़, डीटीओ पाकुड़, सीएचसी प्रभारी डाॅ मनोज गहलोत, बीपीएम राजेश कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

जनसंवाद का संचालन एसटीटी माइकल हेंब्रम ने किया. सहयोगी के रूप में प्रशांत, जिष्णु, रीता, निरूपमा आदि की सक्रिय भूमिका रही.

Next Article

Exit mobile version