एजुकेशन सोल्यूशन सेंटर का उदघाटन
पाकुड़ : नगर परिषद क्षेत्र के बिरसा चौक के समीप एजुकेशन सोल्यूशन सेंटर का शुभारंभ किया गया. सोल्यूशन के इंचार्ज मनमोहन भगत ने बताया की अंग्रेजी व हिंदी मीडियम पढ़ाई करायी जायेगी. खासकर वैसे बच्चे जो सीबीएसइ, आइसीएसइ, एनसीइआरटी पैटर्न पर आधारित होगा. श्री भगत ने बताया की शनिवार और रविवार को कंप्यूटर, चित्रकला, नृत्य […]
पाकुड़ : नगर परिषद क्षेत्र के बिरसा चौक के समीप एजुकेशन सोल्यूशन सेंटर का शुभारंभ किया गया. सोल्यूशन के इंचार्ज मनमोहन भगत ने बताया की अंग्रेजी व हिंदी मीडियम पढ़ाई करायी जायेगी. खासकर वैसे बच्चे जो सीबीएसइ, आइसीएसइ, एनसीइआरटी पैटर्न पर आधारित होगा. श्री भगत ने बताया की शनिवार और रविवार को कंप्यूटर, चित्रकला, नृत्य और संगीत सिखाने के लिए विशेष क्लास लगायी जायेगी. मौके पर आशीष चौरसिया आदि मौजूद थे.