फरक्का : शमशेरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नया लोहापुर गांव में सड़क पार करने के दौरान ट्रक के चपेट में आने से तीन साल की बच्ची की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को उपरोक्त गांव में नसीमा खातून तीन वर्ष सड़क पार कर रही थी. इसी बीच तेज रफ़्तार से आ रही एक ट्रक ने उसे रौंद दिया.
जिससे उसकी मौत घाटना स्थल पर ही हो गयी. इधर गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ कर जम कर धुनाई की. उसके बाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.