खदान से मिला लापता युवक का शव
मंगलवार को खदान स्थित पानी में तैरता मिला शवप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी […]
मंगलवार को खदान स्थित पानी में तैरता मिला शव
पाकुड़ : नगर थाना के गोकुलपुर प्रधान टोला निवासी मुन्ना तुरी (26) का शव मंगलवार को गांव के बंद खदान से बरामद हो गया है. वह तीन दिन पूर्व स्नान करने की बात कह कर घर से निकला था. ग्रामीणों के मुताबिक वह बीते रविवार को स्नान करने के लिए गांव के पास एक खदान में गया था.
मंगलवार की सुबह को ग्रामीण शौच के लिए खदान गये तो शव पानी में तैरता हुआ मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. नगर थाना के एएसआइ मोहन दास ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सोनजोड़ी भेज दिया. पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया है.