मारपीट के दो अलग-अलग मामला दर्ज
पाकुड़ . मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुष्पानगर टोला में दो गुटों के बीच मारपीट हुई. मारपीट को लेकर थाने में दो अलग अलग मामला दर्ज किया गया है. थाना कांड संख्या 14/14 में जहांनारा बीबी के शिकायत पर सलाम शेख, आलमगीर शेख, यारूल शेख, रफिकुल शेख, सुसू शेख, अजीजुल शेख, साकिजूल शेख को नामजद अभियुक्त […]
पाकुड़ . मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुष्पानगर टोला में दो गुटों के बीच मारपीट हुई. मारपीट को लेकर थाने में दो अलग अलग मामला दर्ज किया गया है. थाना कांड संख्या 14/14 में जहांनारा बीबी के शिकायत पर सलाम शेख, आलमगीर शेख, यारूल शेख, रफिकुल शेख, सुसू शेख, अजीजुल शेख, साकिजूल शेख को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. शिकायत में उल्लेख किया गया है कि उक्त लोगों द्वारा घर में घूसकर जान मारने की नियत से हमला कर दिया गया वहीं दूसरा मामला आलमगीर आलम के लिखित बयान पर सहिदूल शेख, कुदूस शेख, रहीम शेख को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.