पदाधिकारियों ने सीखे आंदोलनकारियों से निबटने के टिप्स

पाकुड़ : पुराना समाहरणालय स्थित सूचना भवन में गुरूवार को प्रशासनिक पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता मुख्य रूप से उपायुक्त दिनेश चंद्र मिश्र व आरक्षी अधीक्षक अजय लिंडा ने किया. बैठक में मौजूद सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारियों व सभी थाने के थाना प्रभारी के अलावे अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2016 2:29 AM

पाकुड़ : पुराना समाहरणालय स्थित सूचना भवन में गुरूवार को प्रशासनिक पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता मुख्य रूप से उपायुक्त दिनेश चंद्र मिश्र व आरक्षी अधीक्षक अजय लिंडा ने किया. बैठक में मौजूद सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारियों व सभी थाने के थाना प्रभारी के अलावे अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

बैठक के दौरान पदाधिकारियों को आगामी 11 व 12 जून को झाविमो व झामुमो द्वारा आर्थिक नाकेबंदी से निबटने के लिए कई दिशा निर्देश दिये. उपायुक्त श्री मिश्र ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आर्थिक नाकेबंदी के दौरान सभी अपने क्षेत्र में चौकसी बरतें और प्रतिनियुक्त किये गये दंडाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस पदाधिकारी के साथ इमानदारी पूर्वक ड्यूटी करें. एसपी अजय लिंडा ने सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में हर छोटी से छोटी घटनाओं पर विशेष ध्यान देते हुए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

साथ ही जिले में चिन्हित किये गये संवेदनशील स्थानों पर 10 जून को फ्लैग मार्च निकाले जाने का निर्देश दिया. उन्होंने आर्थिक नाकेबंदी के दौरान 107 व 116 की कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को उपद्रवियों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया. उपरोक्त मौके पर डीडीसी मनीष तिवारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह, एसडीओ अरविंद कुमार, एसडीपीओ संतोष कुमार, मुख्यालय डीएसपी नवनीत हेंब्रम, बीडीओ शिवजी भगत, समीर अल्फेड मुर्मू, जफर हसनात, रांजीव कुमार मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version