आपदा प्रभावितों को मिलेगा एक लाख

पाकुड़ : समाहरणालय स्थित सूचना भवन में शनिवार को जिला परिषद की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष गेमीलिना सोरेन ने की. बैठक में जिले के खराब लिफ्ट एरिगेशन की योजानाओं की मरम्मत गैर समेकित कार्य योजना मद की राशि से कराने का निर्णय लिया गया. फेलिन से प्रभावित गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2014 5:27 AM

पाकुड़ : समाहरणालय स्थित सूचना भवन में शनिवार को जिला परिषद की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष गेमीलिना सोरेन ने की. बैठक में जिले के खराब लिफ्ट एरिगेशन की योजानाओं की मरम्मत गैर समेकित कार्य योजना मद की राशि से कराने का निर्णय लिया गया.

फेलिन से प्रभावित गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले ग्रामीणों को इंदिरा आवास योजना का लाभ मुहैया कराने पर चर्चा की गयी. मनरेगा के तहत तालाब जीर्णोद्धार की योजना लेने का प्रस्ताव सदस्यों की सहमति से पारित किया गया.

आपदा प्रभावित लोगों को जिला परिषद द्वारा एक लाख रुपये बतौर सहायता राशि मुहैया कराने को लेकर पंचायती राज विभाग से राशि की मांग को लेकर पत्रचार करने का निर्णय लिया गया. बैठक में शहरी क्षेत्र में टूल टैक्स वसूली करने को लेकर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया.

Next Article

Exit mobile version