अमड़ापाड़ा : प्रखंड क्षेत्र स्थित दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग में गुरुवार की देर शाम छोटा पहाड़पुर गांव के समीप दो मालवाहक वाहन फंसने से सड़क अवरुद्ध हो गयी. जिसके कारण सड़क के दोनों ओर छोटी-बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मानसूनी बारिश का मौसम व सड़क निर्माण कंपनी द्वारा
दोनों हिस्सों को उखाड़ देने व मिट्टी भरने से उक्त जाम की समस्या उत्पन्न हुई. मौसम के देखते हुए समय पर डायवर्सन की व्यवस्था ना होने से उक्त जगह पर प्रत्येक दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. सुबह से ही दो मालवाहक ट्रक फंस जाने से वाहनों के परिचालन में काफी परेशानी हुई. प्रमुख सोनामुनी हांसदा व उपप्रमुख कविता देवी ने कहा कि कंपनी को उक्त सड़क में वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए.